scriptCG News: शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, जानें क्या कहा? | CG News: Collector gave instructions to speed up implementation of government schemes | Patrika News
कोंडागांव

CG News: शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, जानें क्या कहा?

CG News: समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। वहीं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

कोंडागांवJan 15, 2025 / 06:39 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कोंडागांव जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें।

CG News: स्क्रीनिंग में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने, उल्लास कार्यक्रम के तहत पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने और विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान के तहत स्क्रीनिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को भी कहा।

सभी जनपद पंचायत सीईओ को किया गया निर्देशित

CG News: महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्चियों के खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ आरके. जांगड़े, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Kondagaon / CG News: शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, जानें क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो