CG News: सैकड़ों गांवों की नईया हो रही पार
इसके बावजूद लापरवाह बने लोक निर्माण विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से ओरछा तक करीब 66 किमी सड़क का निर्माण किया गया था। इस सड़क निर्माण के दौरान छोटे-पुलिया का निर्माण किया गया था। लेंकिन बड़े पुल का निर्माण करने ने लोक निर्माण विभाग ने कोई रूचि नहीं दिखाई। इससे पुराने बड़े पुलों से सहारे सैकड़ों गांवों की नईया पार हो रही है। लेकिन 2 साल पूर्व से
नारायणपुर जिले के आमदई में लौह अयस्क परिवहन कार्य शुरू होने के बाद से ही इस मार्ग पर रोजाना 200-300 भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन लगी रहती है। जिससे सड़कों का तो दम निकल गया है। साथ ही अंग्रेजो के जमाने मे बने पुल पुलिया की हालत भी काफी जर्जर हो चुकी है। बड़गांव माडिन नदी पुल लगभग 80 साल पुरानी है।
गंभीर हादसा होने की आशंका
इस पुल पर क्षमता से अधिक भारी वाहनों के चलने से पुल की हालत काफी खराब हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से शासन प्रशासन से नये पुल की मांग की जा रही है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पुल से गुजरते समय कई बार दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन फस जाती है। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जर्जर पुल में जगह-जगह दरारें पड़ने के गड्ढे हो गए है। इसके साथ ही पुल कॉन्क्रीट उखड़कने से छड़ बाहर निकल गई है। इससे बड़गांव में माडिन नदी पर बना पुल बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देंते नजर आने लगा है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। यदि आने वाले समय में पुल का निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
बारिश के दिनों में लोगों को होती है परेशानी
बारिश के दिनों में अक्सर माडिन नदी पुल में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। इससे दुर दराज के राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। पुल में बाढ़ की स्थिति होने पर छोटेडोंगर, ओरछा के सैकड़ों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है। इससे बरसात के दिनों में लोगों को घंटों पुल से पानी उतने का इंतजार करना पड़ता है। इस तरह की समस्या से सालों से चलती आ रही है। इसके बावजूद
लोक निर्माण विभाग कोई कारगर कदम उठाते नजर नहीं आता है।
कोई कारगर कदम उठाने की पहल
CG News: वर्तमान समय में माडिन नदी पुल की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में पुल कभी भी धराशाई हो सकता है। इस पुल धराशाई होने की स्थिति में छोटेडोंगर, ओरछा के सैकड़ों गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट जाएगा। इससे लोगो को कई तरह की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे जिला प्रशासन को माडिन नदी पर बने पुल की हालत को देखकर कोई कारगर कदम उठाने की पहल करनी होगी।