CG News: केशकाल इलाके के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की गहमागहमी, फरवरी तक जारी रहेगा आने का सिलसिला
CG News: इन दिनों सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की बहार सी आ गई है हर जगह पर्यटकों का अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। केशकाल में पंहुचने वाले पर्यटकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है।
CG News: दशहरा दीपावली के बाद बरसात थमने और ठंडी का मौसम शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो जाता है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद और जनवरी में तो हर पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का जमावड़ा लग जाता है।
2/5
CG News: चल रहे अंग्रेजी वर्ष की बिदाई और नव वर्ष के आगमन के बीच ठंडी में घूमने फिरने का मजा लेने इष्ट मित्रों की टोली और सपरिवार पंहुचने वालों का सभी पर्यटन स्थलों में तांता सा लग गया है।
3/5
CG News: सुंदर मनमोहक घाटी मार्ग से यात्रा का आनंद उठाते हुए आगंतुक अपनी वाहन से जब लोग ऊंची चढ़ाई चढ़कर घाटी के शिखर पर स्थित बहुत बड़े भू भाग तक फैले समतल टाटामारी पंहुचते है तो घाटी पहाड़ी के बीच दूर दूर तक फैले समतल विशालकाय टाटामारी को देखते हैं तो यहां के भौगौलिक विशिष्टता से आश्चर्यचकित हो जाते हैं।
4/5
CG News: जब टाटामारी के पश्चिम छोर पर पंहुचकर केशकाल घाटी की गहरी खाइयों और उस श्रृंखला बद्ध अठखेली खेलते लेटी हुई पहाड़ी और उस पर हरे भरे पेड़ पौधों के चलते हरी भरी मखमल की चादर बिछे होने की आकृति उस पर विभीन्न विभिन्न आकारों में उमड़ते घुमडते बादल को देखते हैं देखते ही रह जाते हैं।
5/5
CG News: केशकाल के सुंदर सुरय बारह मोड़ों वाले सर्पाकार घाटी मार्ग से हरी भरी वादियों से आच्छादित जंगल पहाड़ की नैसर्गिक छटा आगंतुकों को तरोताजा करते आल्हादकारी आनंद की अनुभूति प्रदान करता है।