scriptCG Naxal News: नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी, सर्चिंग में पकड़ाया हथियारों का जखीरा | Naxalites' plans failed, a huge cache of weapons seized | Patrika News
कोंडागांव

CG Naxal News: नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी, सर्चिंग में पकड़ाया हथियारों का जखीरा

CG Naxal News: बरामद हथियारों में 14 भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने के काम आने वाले 14 टिफिन, दो प्रेशर कुकर, विस्फोटक सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है।

कोंडागांवJan 15, 2025 / 08:36 am

Love Sonkar

CG Naxal News

CG Naxal News

CG Naxal News: सुरक्षाबलो नें नक्सलियो के ठिकाने पर दबिश देकर हथियारों एवं गोला बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है। बरामद हथियारों में 14 भरमार बंदूकें, आईईडी बनाने के काम आने वाले 14 टिफिन, दो प्रेशर कुकर, विस्फोटक सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी नक्सलियों ने कर रखी थी। इस तैयारी को पुलिस की सतर्कता ने विफल कर दिया।
यह भी पढ़ें: CG Naxal: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान, एक प्लाटून कमांडर, सभी पर था 15 लाख का इनाम

नक्सली संगठन ने आईईडी और प्रेशर बम बनाने के लिए बड़ी मात्रा में कुधुर,तुमड़ीवाल एवं आसपास के पहाड़ी में विस्फोटक जमा किया था। मामले का खुलासा करते हुए एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि जिले में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सूचना के आधार पर थाना पुंगारपाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
मौके पर सुरक्षाबलों ने छापामार कार्रवाई की। फोर्स को देखकर नक्सली भाग खडे हुए। मौके से डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त की है। इस मौके पर एडिशनल एसपी कौशलेंद्र कुमार पटेल, रूपेश कुमार टांडे, लक्ष्मण सिंह पोटाई व सतीश भार्गव मौजूद रहे।

Hindi News / Kondagaon / CG Naxal News: नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी, सर्चिंग में पकड़ाया हथियारों का जखीरा

ट्रेंडिंग वीडियो