CG Board Exam 2025: पाठ्यक्रमों को पूरा कराने में जुटे
सीजी बोर्ड के द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार 13 हजार 367 और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए नौ हजार 443 छात्र-छात्राओं ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है।
विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप जिला शिक्षा विभाग ने बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी तैयांरियों में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विभाग प्री बोर्ड परीक्षा के पहले सभी पाठ्यक्रमों को पूरा कराने में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए इस साल
प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराने की तैयारी में है। विभाग ने यह कदम छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाने की गई है।
तैयांरियों में जुटे छात्राएं
इसमें छात्रों से पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए जिलों में विषय विशेषज्ञों की समितियां गठित की जाएंगी। इन समितियों को प्रश्न पत्र निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के ब्लूप्रिंट के माध्यम से तैयार किए जाएंगे। जिससे छात्र ब्लूप्रिंट से परिचित हो सके और बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से दे सके। सीजी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जिले के 22 हजार 810
विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। कोरबा के डीईओ टीपी उपाध्याय ने कहा की इसमें कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए 13 हजार 367 और कक्षा 12वीं की परीक्षा में के लिए नौ हजार 443 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।