scriptCG Election 2025: सुबह 9 बजे से शुरू होगी सभी 6 नगरीय निकायों की मतगणना, देखते है किसकी होती है जीत.. | CG Election 2025: Counting of votes for all 6 urban bodies | Patrika News
कोरबा

CG Election 2025: सुबह 9 बजे से शुरू होगी सभी 6 नगरीय निकायों की मतगणना, देखते है किसकी होती है जीत..

CG Election 2025: कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतों की गणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। इसके लिए आयोग की ओर से मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है।

कोरबाFeb 14, 2025 / 01:59 pm

Shradha Jaiswal

CG Election 2025: सुबह 9 बजे से शुरू होगी सभी 6 नगरीय निकायों की मतगणना, देखते है किसकी होती है जीत..
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतों की गणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। नगर निगम कोरबा, पालिका परिषद् दीपका, कटघोरा और बांकी मोगरा के अलावा नगर पंचायत पाली एवं नगर पंचायत छुरीकला में मतगणना एक साथ प्रारंभ होगी। इसके लिए आयोग की ओर से मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Nikay chunav: विधायक पुरंदर मिश्रा ई-रिक्शा में सवार होकर पहुंचे वोट डालने, देखें Video

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव

नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद् दीपका एवं नगर पालिका परिषद् बांकी मोगरा के लिए डाले गए मतों की गणना इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.टी.) कॉलेज झगरहा, नगर पालिका परिषद् कटघोरा व नगर पंचायत छुरीकला की मतगणना शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा तथा नगर पंचायत पाली की मतगणना मंगल भवन नगर पंचायत पाली में किया जाएगा।
आयोग की ओर से बताया गया कि सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी 06 नगरीय निकायों में मतगणना के लिए 06 रिटर्निंग आफिसर, 16 सहायक रिटर्निंग आफिसर, 196 गणना पर्यवेक्षक एवं 196 गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। मतों की गणना में रिटर्निंग अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी
  • नपानि कोरबा, नपा दीपका, बांकीमोंगरा की मतगणना आईटी कॉलेज में होगी
  • नपा कटघोरा, नपं छुरी की मतगणना शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय में

परिचय पत्र के साथ प्रात: 8 बजे करना होगा प्रवेश

मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों या गणना एजेन्टों के लिए अलग से प्रवेश द्वार होगे तथा रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं गणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगें। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचन एजेंटों को पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। परिचय पत्र के साथ मतगणना हॉल में पसुबह 8 बजे तक प्रवेश करेंगे।

मोबाइल ले जाने की नहीं होगी अनुमति

मतगणना परिसर में मीडिया सेन्टर और कम्प्युनिकेशन सेन्टर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी लेकिन मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा, स्मार्टवॉच, लेपटॉप, गुटखा, सिगरेट के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्र पर मीडिया केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। गणना से जुड़े सरकारी कर्मचारी ही मोबाइल ले जा सकेंगे। नगर निगम कोरबा में ईवीएम मशीन में डाले गए मतों की मतगणना के लिए चार कक्ष में वार्डवार 67 टेबल एवं रिटर्निग आफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से 01 कमरे में 07 टेबल लगाई जा रही है।
इसी तरह नगर पालिक परिषद् दीपका में मतगणना के लिए 21 टेबल, बांकी मोगरा में वार्डवार 30 टेबल, कटघोरा में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत छुरीकला में 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल, नगर पंचायत पाली में मतगणना के लिए 01 कक्ष में वार्डवार 15 टेबल लगाई जाएगी। दीपका, बांकीमांगरा, कटघोरा, छुरी और पाली में रिटर्निग आफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना मतगणना के लिए निर्धारित कमरे के टेबल में की जाएगी।

Hindi News / Korba / CG Election 2025: सुबह 9 बजे से शुरू होगी सभी 6 नगरीय निकायों की मतगणना, देखते है किसकी होती है जीत..

ट्रेंडिंग वीडियो