scriptCG Suicide News: नाबालिग युवक-युवती की फंदे पर लटकी मिली लाश, आखिर क्या था इसके पीछे का कारण? | CG Suicide News: Hanging dead body of a minor boy and | Patrika News
कोरबा

CG Suicide News: नाबालिग युवक-युवती की फंदे पर लटकी मिली लाश, आखिर क्या था इसके पीछे का कारण?

CG Suicide News: कोरबा जिले करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रीवाबहार में नाबालिग युवक-युवती की लाश खेत के पेड़ में फंदे में लटकते हुए मिली।

कोरबाDec 13, 2024 / 01:26 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रीवाबहार में नाबालिग युवक-युवती की लाश खेत के पेड़ में फंदे में लटकते हुए मिली। इसी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों रायगढ़ जिले के रहने वाले थे और घर से तीन दिनों से लापता थे। परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे जहां उन्हें आज उनकी पेड़ पर फंदे पर लटकती मिली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: खेलने नहीं दिया कैरम तो 9 साल की बच्ची ने उठाया ये कदम, जान कर उड़ जाएंगे होश…

CG Suicide News: तीन दिनों से घर से लापता थे दोनों

CG Suicide News: करतला पुलिस के मुताबिक, गुरूवार सुबह पुलिस को ग्राम कोटवार के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम रीवाबहार के एक खेत में युवक-युवती की लाश फंदे से लटक रही है। खेत में काम कर रहे लोगों ने दोनों को एक साथ लटकते हुए देखा था और जानकारी ग्राम कोटवार को दी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नीचे उतारा गया। मौके से एक बाइक, बैग और स्कार्फ और आधारकार्ड मिला जिसके आधार पर युवक की पहचान रायगढ़ कोड़ातराई क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय विष्णु प्रसाद सिदार और लड़की की पहचान संतोषी 15 वर्ष दर्री थाना क्षेत्र के रूप में हुई। शिनात के बाद परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर परिजन यहां पहुंचे।
जिनका बयान लिया गया जिस पर बात सामने आ रही है कि दोनों करीब तीन दिनों से घर से गायब थे। प्रथम दृष्टता प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या है आत्महत्या। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Hindi News / Korba / CG Suicide News: नाबालिग युवक-युवती की फंदे पर लटकी मिली लाश, आखिर क्या था इसके पीछे का कारण?

ट्रेंडिंग वीडियो