scriptCG News: धान खरीदी केंद्र में हाथियों ने मचाया उत्पात, फिर गांव में घुसकर तोड़ा घर, देखें तस्वीरें | Patrika News
कोरबा

CG News: धान खरीदी केंद्र में हाथियों ने मचाया उत्पात, फिर गांव में घुसकर तोड़ा घर, देखें तस्वीरें

CG News: हाथियों के दल ने 5 बोरी धान के नुकसान पहुंचाया। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाथी ने गांव में घुसकर एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

कोरबाDec 13, 2024 / 05:57 pm

Love Sonkar

CG elephant attack
1/8
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों ने आतंक मचा दिया है। एक तरफ जिले के चिचिया गांव में केवल एक हाथी ने बीती रात धान खरीदी में उत्पात मचा दिया।
CG elephant attack
2/8
हाथियों के दल ने 5 बोरी धान के नुकसान पहुंचाया। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाथी ने गांव में घुसकर एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
CG elephant attack
3/8
रामपुर क्षेत्र में 40 हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। देर रात इन हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसके कारण कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी रही।
CG elephant attack
4/8
हाथियों का यह झुंड काफी समय से रामपुर में सक्रिय है और इससे ग्रामीणों की फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। वन विभाग ने हाथियों पर नजर बनाए रखी है।
CG elephant attack
5/8
वन विभाग ने जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को रोकने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। ग्रामीण अब इस स्थिति में जीने को मजबूर हैं और हाथियों के आतंक से भयभीत हैं।
CG elephant attack
6/8
वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
CG elephant attack
7/8
हाथियों का एक झुंड दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं किसानों में नई फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। 
CG elephant attack
8/8
धान खरीदी केंद्र में हाथियों को भागने के लिए टॉर्च दिखाया गया। पहले भी हाथियों के कारण क्षेत्र के कृषक नुकसान उठा चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Korba / CG News: धान खरीदी केंद्र में हाथियों ने मचाया उत्पात, फिर गांव में घुसकर तोड़ा घर, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.