scriptगला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल | girl was strangled to death! The absconding accused | Patrika News
कोरबा

गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

CG Murder Case: कोरबा जिले में गला दबाकर युवती की हत्या के 6 माह पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबाMay 13, 2025 / 02:23 pm

Shradha Jaiswal

गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गला दबाकर युवती की हत्या के 6 माह पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने गला दबाकर मारने और हत्या को खुदकुशी बताने के मकसद से सुसाइड नोट लिखकर युवती के पास छोड़ना स्वीकार किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल

CG Murder Case: उरगा थाना क्षेत्र का मामला

पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को दोपहर 3.20 बजे उरगा थाना क्षेत्र के गांव सिलियारीभाठा में रहने वाली पूजा पटेल की लाश उसके घर के भीतर कमरे में मिली थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। पुलिस ने पूजा के माता-पिता और उसके भाई से घटना को लेकर पूछताछ की तब पता चला कि पूजा का प्रेम संबंध लोकेश पटेल उर्फ लोकेश्वर उर्फ पिंटू के साथ चल रहा था। दोनों मई 2024 से एक-दूसरे के करीब आए थे और तब से आपस में बातचीत कर रहे थे।
पुलिस ने लड़की के माता-पिता और भाई-बहन से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया, लोकेश के संबंध में पतासाजी किया, तब लोकेश का पूजा के साथ बातचीत का मामला सामने आया। घटना के दिन जांच के दौरान पूजा के शव के पास ही एक सराफा ज्वेलर्स सक्ती का डिब्बा मिला था।

घर के भीतर कमरे में मिली लाश

पुलिस ने इस ज्वेलर्स के संबंध में पतासाजी की। सराफा कारोबारी से संपर्क किया। कारोबारी ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को आमापाली सक्ती में रहने वाला लोकेश पटेल के द्वारा एक चेन खरीदा गया था। इसका भुगतान लोकेश ने फोन-पे के माध्यम से दुकान संचालक को किया था।
संचालक के बैंक खाते में आए डिटेल के आधार पर पुलिस ने लोकेश के बैंक खाते और उसका पता-ठिकाना तलाश किया गया, लेकिन घटना के बाद से लोकेश पुलिस को चकमा दे रहा था वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस को लोकेश के बारे में जानकारी मिली, उसने लोकेश को पकड़ लिया। पूछताछ में लोकेश ने पूजा से अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार किया।
बताया कि घटना के दिन वह पूजा के गांव सिलियारीभाठा गया हुआ था। बातचीत के दौरान पूजा से दूसरे लड़कों से बातचीत करने से मना किया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मामला बढ़ने पर लोकेश ने अपने पास रखे गमछा से पूजा का गला दबा दिया। कोई आवाज नहीं हो इसके लिए पूजा के मुंह को बंद कर दिया। दम घुटने से पूजा की मौत हो गई।

सुसाइड नोट लिखकर शव के पास छोड़कर भागा

पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था जो कॉलेज के प्रश्नपत्र पर लिखा हुआ था। पुलिस ने हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से सुसाइड नोट पर लिखे गए लेख से पूजा के लेख का मिलान कराया। इसमें अंतर पाया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आने पर पूछताछ में लोकेश ने स्वीकार किया कि गला घोंटकर पूजा को मारने के बाद उसने स्वयं सुसाइड नोट लिखा था और उसे छोड़ दिया था। घटना स्थल से वह गमछा व एक बैग को लेकर भाग गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर कोरबा के एक कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

घटना के दिन घर पर नहीं थे माता-पिता

जिस दिन यह घटना हुई थी उस दिन पूजा पटेल घर में अकेली थी। उसके माता-पिता और भाई खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान लोकेश पूजा के घर पहुंचा था। दोपहर में खेत से घर लौटने पर परिवार को हत्या जानकारी मिली।

Hindi News / Korba / गला दबाकर युवती की हत्या! भगोड़ा आरोपी 6 माह बाद हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो