CG News: लोगों की परेशानियों होंगी दूर
कहा कि आम लोगों के साथ-साथ ऑटो चालक भी कहीं ना कहीं परेशानी का सामना कर रहे थे। प्रीपेड बूथ से ना तो यात्रियों को परेशानी होगी न ही ऑटो चालकों को दिक्कतें होंगी। कोरबा के ऑटो चालक बहुत ही ईमानदार हैं, ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने अपने बेग, मोबाइल, पर्श गलती से छोड़ दिए थे तब ऑटो चालकों ने ईमानदारी का परिचय देकर अपना ही नहीं कोरबा शहर की पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऐसे यात्री जो पहली बार कोरबा पहुंचते है उनको ऑटो का किराया नहीं मालूम होता है अब वे सीधे प्री पेड बूथ पर जाकर सीधे टिकट ले सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, सुफल दास, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी, ऑटो संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
शहर के 42 स्थानों तक का किराया तय
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न 42 स्थान तक का किराया ऑटो चालकों के साथ बैठक कर निर्धारित किया गया है। प्रीपेड बूथ में स्थान बताने के बाद ऑटो नंबर और टिकट ऑटोमेटिक तरीके से जनरेट होगी।