scriptPhoto Gallery:- नौ दिनों तक आस्था के साथ धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया | Patrika News
कोरबा

Photo Gallery:- नौ दिनों तक आस्था के साथ धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया

– नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

कोरबाOct 22, 2018 / 07:30 pm

Shiv Singh

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।
1/5
नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।
2/5
नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।
3/5
नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।
4/5

दुर्गा विर्सजन के लिए शनिवार को पम्प हाउस के पास स्थित नहर गये थे। यहां विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में बहने लगा। वो कुद दूर तक बह भी गया और डूबने लगा, इसी दौरान नहर में फेंके गए नारियल को निकालने के लिए क्षेत्र के कुछ किशोर पानी में उतरे हुए थे। इस दौरान युवक को बहता देखकर एक किशोर ने उसे पकड़ा और बाहर की ओर खींचने लगा। किशोर द्वारा किये गए उक्त साहस भरे कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की।

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।
5/5

Hindi News / Photo Gallery / Korba / Photo Gallery:- नौ दिनों तक आस्था के साथ धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.