scriptSECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया ट्रांसफर list, देखें.. | Officers transferred SECL! New CMD released | Patrika News
कोरबा

SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया ट्रांसफर list, देखें..

Korba SECL Transfer List: एसईसीएल में सीएमडी का पदभार संभालने के बाद दुहन की यह पहली प्रशासनिक सर्जरी है। नए आदेश के तहत कई एरिया के जनरल मैनेजर भी प्रभावित हुए हैं।

कोरबाApr 18, 2025 / 01:36 pm

Shradha Jaiswal

SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया list, देखें..

SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया list, देखें..

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला कंपनी के नए सीएमडी हरीश दुहन ने अफसरों का थोक में तबादला किया है। जीएम रैंक के 27, चीफ जनरल मैनेजर रैंक के पांच और सीनियर मैनेजर रैंक के एक अधिकारी का तबादला कर दिया है। एसईसीएल में सीएमडी का पदभार संभालने के बाद दुहन की यह पहली प्रशासनिक सर्जरी है। नए आदेश के तहत कई एरिया के जनरल मैनेजर भी प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Coal India: अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया दे सकता है बोनस, इस साल 10 हजार करोड़ का हुआ लाभ

Korba News: कोल अफसरों के तबादले, कोरबा जीएम मुख्यालय गए

कोरबा एरिया के जनरल मैनेजर दीपक पांड्या का कंपनी मुख्यालय बिलासपुर तबादला किया गया है। उन्हें जीएम ऑपरेशन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरबा एरिया में जीएम ऑपरेशन का काम देख रहे राकेश कुमार गुप्ता को कोरबा एरिया जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कंपनी ने सरायपाली खदान के सबएरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान को हटा दिया है और उन्हें जीएम ऑपरेशन कुसमुंडा एरिया बनाया गया है।
SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया list, देखें..
इसके अलावा कुसमुंडा, दीपका और गेवरा एरिया में कार्यरत कई अधिकारी भी इधर-उधर किए गए हैं। इसमें गेवरा के जीएम (एसएएम) को चिरमिरी एरिया का नया जनरल मैनेजर बनाया गया है। कुसमुंडा में कार्यरत जीएम प्रकाश राय को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर भेजा गया है। गेवरा एरिया में कार्यरत रमेश बसंत सिधुर को गेवरा एरिया में (एसएएम) का प्रभार दिया गया है। अधिकारियों की तबादले से संबंधित सूची एसईसीएल के कार्मिक महाप्रबंधक सुजाता रानी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया list, देखें..

कई कोल अफसरों का किया तबादला

इसके तहत सभी अधिकारियों को नए स्थान पर तबादले के 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। यह तबादला ऐसे समय पर हुआ है जब कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन के लक्ष्य 200 मिलियन टन के पार का इरादा लेकर आगे बढ़ रही है। कंपनी को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में गेवरा, दीपका, कुसमुंडा के मेगा प्रोजेक्ट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी।
इस स्थिति में इन खदानों में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुख्यालय की नजर है। गौरतलब है कि हाल ही में एसईसीएल के नए सीएमडी हरीश दुहन ने कार्यभार संभाला है। दुहन कंपनी के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए कोयला खदानों में नए सिरे से अधिकारियों को तैनात कर रहे हैं ताकि टीम को मजबूती प्रदान करते हुए उत्पादन लक्ष्य का हासिल किया जा सके।

Hindi News / Korba / SECL में अफसरों का हुआ तबादला! नए CMD ने जारी किया ट्रांसफर list, देखें..

ट्रेंडिंग वीडियो