CG News: सब्जी थैले में बैठा था सांप
बताया जा रहा है कि वह
जहरीला सांप काफी खतरनाक है। दादर खुर्द निवासी मोहन साहू शनिवार की देर शाम मुड़ापार बाजार गया हुआ था और बाजार में सब्जी खरीदारी करने के बाद जैसे ही घर पहुँचा और उसकी पत्नी थैला को खाली कर रही थी इस दौरान एक जहरीला करैत कुंडी मार बैठा था उसे सब्जी समझ कर हाथ लगाने ही वाली थी उसकी नजर पड़ गई फिर चेक पुकार मचाते हुए घर से बाहर भाग गई।
जहरीला कॉमन करैत सांप घुस आया घर के सदस्यों में डर का माहौल बन गया मोहन साहू ने तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम (आरसीआरआस) गप्पू केवट और उमेश यादव को दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया।