scriptBus-bike accident: बस से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ, तीसरे की हालत गंभीर | Bus-bike accident: 2 bike rider died in Bus collision | Patrika News
कोरीया

Bus-bike accident: बस से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ, तीसरे की हालत गंभीर

Bus-bike accident: हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की तेज रफ्तार देख बस के ड्राइवर ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, सडक़ किनारे ले गया था बस लेकिन टकरा गए सवार

कोरीयाNov 23, 2024 / 07:30 pm

rampravesh vishwakarma

Bus-bike accident

Seized accidental bus

पोड़ी बचरा। एमसीबी जिले के पोड़ी चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बस ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौत (Bus-bike accident) हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का उपचार जारी है, जबकि पीएम पश्चात पुलिस ने शनिवार को शव उनके परिजन को सौंप दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवारों को तेज रफ्तार में आते देख बस चालक ने उन्हें बचाने वाहन को किनारे कर लिया, लेकिन बाइक सवार आकर टकरा गए। यदि बस को वह सडक़ के और किनारे ले जाता तो खेत में पलट जाती।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम करीब पौने 4 बजे बाइक में सवार होकर 3 युवक छोटे साल्ही की ओर जा रहे थे। उसी समय ग्राम पोड़ी में सिल्वेस्टर मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप बस ने उन्हें टक्कर (Bus-bike accident) मार दी। इससे बाइक सवार सडक़ पर गिर गए और मौके पर ही 2 युवक की मौत हो गई।
बाइक में संजय सिंह पिता दल प्रताप, अखिलेश सिंह निवासी बडे साल्ही रतांजीपारा एवं स्वप्रिल पिता मोती लाल निवासी तामडाड़ सवार थे। तीनों रिश्तेदार थे। उनकी तेज रफ्तार बाइक स्कूल के पास पहुंची थी, जहां सामने से आ रही पकंज बस सीजी 10 एटी 6023 ने टक्कर मार दी।
हादसे में संजय सिंह व अखिलेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत (Bus-bike accident) हो गई। वहीं स्वप्निल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें

Murder and suicide: 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेंत कर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध किशोर से की पूछताछ, घर जाकर उसने भी लगा ली फांसी

Bus-bike accident: …तो खेत में पलट जाती बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने तेज रफ्तार बाइक (Bus-bike accident) को देखकर बाइक सवारों को बचाने प्रयास किया और बस को सडक़ से किनारे ले गया। अगर बस 5 फीट आगे बढ़ती तो खेत में पलटी सकती थी। मामले में दुर्घटना कारित बस को पुलिस ने पकड़ कर चौकी में खड़ा कराया है।

Hindi News / Koria / Bus-bike accident: बस से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ, तीसरे की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो