scriptCG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध | Patrika News
कोरीया

CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध

CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात इन दिनों अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों का मन मोह रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां झरने का जलस्तर बढ़ा है।

कोरीयाJul 08, 2025 / 05:42 pm

Shradha Jaiswal

CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध
1/3
छत्तीसगढ़ के अमृतधारा जल प्रपात इन दिनों अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों का मन मोह रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां झरने का जलस्तर बढ़ा है, वहीं सूरज की किरणों के साथ गिरते पानी की बूँदों पर बना इंद्रधनुष अद्भुत दृश्य पेश कर रहा है।
CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध
2/3
इंद्रधनुष के इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अमृतधारा का रुख कर रहे हैं। हरियाली से घिरे इस जलप्रपात की फुहारों और इंद्रधनुषी छटा का संगम पर्यटकों को शांति, ताजगी और रोमांच का अनूठा अनुभव दे रहा है।
CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध
3/3
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह स्थल मानसून में और भी जीवंत हो जाता है, जो फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।

Hindi News / Photo Gallery / Koria / CG Water Fall: अमृतधारा जल प्रपात में इंद्रधनुष का अद्भुत नज़ारा, पर्यटक हो रहे मंत्रमुग्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.