छत्तीसगढ़ के अमृतधारा जल प्रपात इन दिनों अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों का मन मोह रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां झरने का जलस्तर बढ़ा है, वहीं सूरज की किरणों के साथ गिरते पानी की बूँदों पर बना इंद्रधनुष अद्भुत दृश्य पेश कर रहा है।
2/3
इंद्रधनुष के इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अमृतधारा का रुख कर रहे हैं। हरियाली से घिरे इस जलप्रपात की फुहारों और इंद्रधनुषी छटा का संगम पर्यटकों को शांति, ताजगी और रोमांच का अनूठा अनुभव दे रहा है।
3/3
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह स्थल मानसून में और भी जीवंत हो जाता है, जो फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।