scriptRafting accident: Video: बंबू राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरे भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री का सुरक्षाकर्मी, मंत्री बोले- गर्मी बहुत है…. | Rafting accident: BJP leader and health minister security guard fell in the river during bamboo rafting | Patrika News
कोरीया

Rafting accident: Video: बंबू राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरे भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री का सुरक्षाकर्मी, मंत्री बोले- गर्मी बहुत है….

Rafting accident: हसदेव नदी में रिवर बंबू राफ्टिंग के शुभारंभ मौके पर सवार थे भाजपा नेता समेत अन्य, दूसरे नाव पर बैठे थे स्वास्थ्य मंत्री, नपाध्यक्ष व डीएफओ

कोरीयाApr 27, 2025 / 03:46 pm

rampravesh vishwakarma

Rafting accident: Video: बंबू राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरे भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री का सुरक्षाकर्मी, मंत्री बोले- गर्मी बहुत है….

Rafting accident

बैकुंठपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आमाखेरवा इलाके से गुजरने वाली हसदेव नदी में रिवर बम्बू राफ्टिंग का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर (Rafting accident) गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जो नेता पानी में गिरे, वे गर्मी के कारण मौज-मस्ती करने कूद गए थे। मैं तैराकी जानता हूं, डूबने का तो सवाल ही नहीं है।
दरअसल हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को बम्बू राफ्टिंग (Rafting accident) की शुरुआत कराई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा,
नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षा कर्मी 2 बम्बू नाव में सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ (Rafting accident) गया।
हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

Girl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Rafting accident: संतुलन बिगडऩे से हादसा

बम्बू राफ्ट में सवार नेता भी मान रहे है कि सही तरीके से नही बैठने के कारण संतुलन बिगड़ जाने से ऐसा हुआ है । पहले दिन ही बम्बू राफ्टिंग के दौरान भाजपा नेता और सुरक्षकर्मी पानी में गिर गए। आपको बता दें कि गोंडवाना मैरीन फासिल्स पार्क के शुभारंभ के बाद बम्बू रीवर राफ्टिंग (Rafting accident) हो रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई।

स्वास्थ्य मंत्री का है ये कहना

मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यहां गर्मी बहुत है जो नेता डूबे थे, वे मौज मस्ती में कूद गए थे। वहीं उन्होंने बिना सुरक्षाकर्मी के नदी में राफ्टिंग (Rafting accident) करने पर कहा कि तैराकी में बहुत एक्सपर्ट हूं। लाइफ जैकेट पहने हुए था, इसलिए सुरक्षाकर्मी की जरूरत नही थी। डूबने पर मेरे सुरक्षाकर्मियों को मेरी जरूरत पड़ती।

Hindi News / Koria / Rafting accident: Video: बंबू राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरे भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री का सुरक्षाकर्मी, मंत्री बोले- गर्मी बहुत है….

ट्रेंडिंग वीडियो