scriptSushasan Tihar: Video: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें | Sushasan Tihar: CM's helicopter landed in MCB and Korea | Patrika News
कोरीया

Sushasan Tihar: Video: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें

Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम माथमौर में 10वीं की स्कूल टॉपर बैगा समुदाय की बिटिया कंगना सहित 5 बच्चों को किया सम्मानित

कोरीयाMay 08, 2025 / 05:35 pm

rampravesh vishwakarma

Sushasan Tihar: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें

CM Vishnu Dev Say in Chindiya village

बैकुंठपुर/जनकपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) के तहत समाधान शिविर में वनांचल गांव माथमौर पहुंच गए। इस दौरान कुंवारपुर हायर सेकंडरी स्कूल में 10वीं में टॉप करने वाली बैगा समुदाय की बिटिया सहित 5 बच्चों को पेन भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। यह गांव छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।
CM Chaupal in Chhindiya Village
कार्यक्रम में कुवांरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले 10वीं-12वीं के बच्चों को सम्मानित किया गया। बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा ने 10वीं में 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। साथ ही मीनाक्षी शुक्ला 82.83 फीसदी और 12वीं में विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे, शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया।
उन्होंने (Sushasan Tihar) विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और कॅरियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया। सुशासन तिहार के तहत सीएम साय औचक निरीक्षण के लिए एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के माथमौर गांव पहुंचे।
Sushasan Tihar: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें
CM Vishnu Dev Say in Koria district
जैसे ही बच्चों-ग्रामीणों को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री (Sushasan Tihar) उनके गांव आए हैं। वे उनसे मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की और अभिभावक के रूप में संवाद कर उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बच्चे और ग्रामीण उत्साहित नजर आए।
ये भी पढ़ें: Girl murder case solved: बलात्कार में असफल चौकीदार ने की थी छात्रा की हत्या, पुलिस को गुमराह करने किया था निर्वस्त्र, DNA रिपोर्ट से खुलासा

Sushasan Tihar: छिंदिया के स्कूल परिसर में उतरा हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Sushasan Tihar) ने कोरिया के ग्राम छिंदिया का आकस्मिक दौरा करने पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर गांव के प्राथमिक शाला परिसर में उतरा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पेड़ की छांव में लगी चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना, धान बोनस सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और जरूरतें बताई। मुख्यमंत्री ने मौके पर कई घोषणाएं कीं। छिंदिया में उप स्वास्थ्य केंद्र, दो सीसी सडक़, एक सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी गई।
Sushasan Tihar: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें
CM sat on cot

सीएम बोले- गांव-गांव जाकर सुन रहे समस्याएं

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गांव-गांव जाकर समस्याएं (Sushasan Tihar) सुन रही है। जिससे शासन और जनता के बीच की दूरी पूरी तरह समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री सीधे खाट पर बैठकर उनकी बात सुनने आया है।
इस अवसर पर बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर. सोनहत विधायक रेणुका सिंह, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव बसव राजू, कलेक्टर चन्दन संजय त्रिपाठी, एसपी रवि कुमार कुर्रे सहित अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Koria / Sushasan Tihar: Video: एमसीबी व कोरिया में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से किया संवाद, कही ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो