जहां यह घटना नयापुरा अग्रसेन चौराहे से शुरू हुई। वहां से एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक ने बैरिकेड को तोड़ते हुए नयापुरा चंबल पुलिया से कुन्हाड़ी की ओर दौड़ लगा दी। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि उसने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना के बाद अन्य वाहन चालकों ने ट्रक का पीछा किया। पीछा करते हुए लोग महाराणा प्रताप चौराहे तक पहुंच गए। वहीं यातायात पुलिस को भी इस बारे में पहले जानकारी मिल गई थी। जिसकी वजह से सामने से आ रहे ट्रक को रोकने के लिए पुलिस भी प्रयास कर रही थी। लेकिन इस दौरान ट्रक का एक टायर पंचर हो गया था, जिससे ट्रक रुक गया।
इसके बाद मौके पर भारी बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा। इस दौरान चालक के सिर में चोट लगी और उसके सिर से खून बहने लगा। पुलिस ने घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल चालक का इलाज जारी है।
वहीं इस दौरान लोगों को संदेह हुआ कि ट्रक में प्रतिबंधित गोवंश भरा हुआ है। लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गोवंश नहीं मिला। बल्कि चावल के कट्टे पाए गए। पुलिस का मानना है कि ट्रक ओवरलोडेड था और संभवतः टोल बचाने के चक्कर में शहर के भीतर से होकर निकाला जा रहा था। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।