scriptबल्ले-बल्ले! राजस्थान में यहां खुलेगा पशु विज्ञान महाविद्यालय, 75 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत | Animal Science College will open in kota flyover will be built at a cost of 75 crores | Patrika News
कोटा

बल्ले-बल्ले! राजस्थान में यहां खुलेगा पशु विज्ञान महाविद्यालय, 75 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

रायपुरा चौराहे पर 75 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। इससे कोटा से कैथून तथा आस-पास के क्षेत्रवासियों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

कोटाFeb 28, 2025 / 03:16 pm

Akshita Deora

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कोटा जिले में भी कई घोषणाएं की हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से कोटा शहर को जोड़ने वाले रायपुरा चौराहे पर 75 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा कोटा में पशु विज्ञान महाविद्यालय खुलेगा। श्रीमथुराधीश कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की गई है। इस कॉरिडोर को लेकर पत्रिका ने समाचार अभियान चलाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।

यह थी समस्या

रायपुरा चौराहे पर जबर्दस्त जाम की समस्या बन गई थी। इस चौराहे पर चारों तरफ से वाहनों का भारी दबाव था। भामाशाहमंडी में जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। साथ ही, कैथून, सांगोद समेत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों का भी यही रूट है। इसके चलते लम्बे समय से फ्लाईओवर की मांग उठ रही थी। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में भी यह मांग रखी थी। यह फ्लाईओवर केडीए की ओर से बनाया जाएगा। इसका सर्वे हो चुका है। डीसीएम से देवली अरब रोड की ओर से फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। यह मुद्दा पत्रिका ने पुरजोर तरीके से उठाया था।

यह भी पढ़ें

रेलवे ने दे दी बड़ी खुशखबरी, होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ये हैं घोषणाएं

नौनेरा से गैंता तक सड़क (4.2 किमी.) (पीपल्दा) के लिए 3 करोड़ ।

सनमानपुरा से भोपालगंज की सड़क तलाव माइनर के किनारे (4.5 किमी.) (पीपल्दा) के लिए 3 करोड़ 15 लाख।
रामगंजमंडी में उप जिला चिकित्सालयों से जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन किया जाएगा।

रामगंजमंडी और कनवास नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे।

35 करोड़ की हरिश्चन्द्र सागर परियोजना में मुख्य नहर की शेष वितरिका व माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य।
इटावा में उप तहसील बनेगी।

जाम से मिलेगी राहत

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि रायपुरा चौराहे पर 75 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। इससे कोटा से कैथून तथा आस-पास के क्षेत्रवासियों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इसके निर्माण से बोरखेड़ा, कैथून, डीसीएम, उद्योग नगर, गायत्री विहार, मानसरोवर कॉलोनी, कंसुआ, छावनी सहित अन्य क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

Hindi News / Kota / बल्ले-बल्ले! राजस्थान में यहां खुलेगा पशु विज्ञान महाविद्यालय, 75 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो