scriptराजस्थान में कल फिर लग जाएगा तबादले पर बैन! आज आ सकती है बंपर Transfer List | Ban On Transfer Of Personnel From 16th Jan And Bumper Transfer List Of Govt Departments Will May Released Today | Patrika News
कोटा

राजस्थान में कल फिर लग जाएगा तबादले पर बैन! आज आ सकती है बंपर Transfer List

Transfer Newsupdate: ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, कृषि, कृषि विपणन विभाग, वन विभाग, उद्योग, पुलिस आदि विभागों में बुधवार को सूचियां जारी होने की चर्चा है।

कोटाJan 15, 2025 / 09:09 am

Akshita Deora

Kota News: राज्य सरकार की ओर से कार्मिकों के तबादलों पर 16 जनवरी से फिर से प्रतिबंध लगा जाएगा। इससे पहले 15 जनवरी को कोटा जिले के कई अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले होंगे। मकर संक्रांति पर मंगलवार को अवकाश रहा। ऐसे में बुधवार को ज्यादातर विभागों की तबादला सूचियां जारी होने की संभावना है। बुधवार को तबादलों की बंपर सूचियां आने की चर्चाएं हैं।
सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर मंत्रियों ने सोमवार को ही अपने-अपने विभाग की तबादला सूचियों को हरी झण्डी दे दी। विभागों के मुख्य सचिव व अतिरिक्त सचिव के स्तर पर भी सूचियां फाइनल हो गई हैं, लेकिन मकर संक्रांति के कारण तबादला सूचियां जारी नहीं की गई। जानकारों का कहना है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने विधायकों व सांसदों की डिजायर लगाई है, उनका तबादला नहीं होता है तो वह मकर संक्रांति पर भी उनके यहां पहुंच जाते और मंत्रियों के फोन घनघाने लग जाते। इस कारण अब तबादलों की सूचियां बुधवार को ही जारी होंगी। ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, कृषि, कृषि विपणन विभाग, वन विभाग, उद्योग, पुलिस आदि विभागों में बुधवार को सूचियां जारी होने की चर्चा है। अधिकारी और कर्मचारी भी सूचियां का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Good News: मकर संक्राति पर JDA ने दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च कर दी 270 भूखंडों की नई आवासीय योजना

जल संसाधन विभाग में एसई बदले

राज्य सरकार ने सोमवार को जल संसाधन विभाग में अधीक्षण, अधिशासी और सहायक अभियंताओं के तबादले किए। इसमें कोटा संभाग में बड़ी संख्या में अभियंता इधर-उधर हुए हैं। हरेतलाल मीणा अधीक्षण अभियंता बाईं मुख्य नहर वृत्त कोटा, सुरेश सामरिया अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण एवं सतर्कता वृत्त कोटा लगाया है। अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल को आईएमटीआई में उप निदेशक, सुनील कुमार मीणा को दाईं मुख्य नहर खण्ड तृतीय वृत्त बारां, अरविंद अधिकारी बाईं मुख्य नहर, दिनेश कुमार मीणा अधिशासी अभियंता दाईं मुख्य नहर खंड इटावा, नमोनारायण मीणा बाईं मुख्य नहर केश्वरायपाटन अधिशासी अभियंता लगाया है।

Hindi News / Kota / राजस्थान में कल फिर लग जाएगा तबादले पर बैन! आज आ सकती है बंपर Transfer List

ट्रेंडिंग वीडियो