scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान में लग्जरी कार ने पति-पत्नी को मारी भीषण टक्कर, दोनों की मौत | Couple riding a bike died after being hit by a luxury car in Kota | Patrika News
कोटा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में लग्जरी कार ने पति-पत्नी को मारी भीषण टक्कर, दोनों की मौत

Rajasthan Accident: कोटा एमबीएस चिकित्सालय में पति-पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई, हादसा पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ था।

कोटाFeb 03, 2025 / 12:06 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Road Accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घाट का बराना निवासी महावीर केवट (52) और पत्नी साया (48) बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक लग्जरी कार से उनकी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार दंपती गभीर रूप घायल हो गए।

बाइक-कार जब्त

ग्रामीणों की सूचना पर 108 एबुलेंस से उन्हें देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया। शाम को कोटा एमबीएस चिकित्सालय में दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बाइक और कार को जब्त कर लिया। देईखेड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्णाहुति का कार्यक्रम स्थगित

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिवराज गुर्जर ने बताया कि मृतक महावीर आयोजन समिति की सदस्य था। अब इस दुखद घटना के बाद गांव में आयोजित होने वार्षिक देवनारायण भगवान के पूर्णाहुति कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News / Kota / Rajasthan Road Accident: राजस्थान में लग्जरी कार ने पति-पत्नी को मारी भीषण टक्कर, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो