कोटा. गुर्जर समाज ने मंगलवार को देवनारायण जयंती हर्षोल्लास से मनाई। मंदिरों में आयोजन हुए। मंगलवार को केशवपुरा क्षेत्र स्थित भगवान देवनारायण मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया। भगवान देवनारायण समेत अन्य झांकियां व अखाड़े शोभायात्रा मेंँ शामिल हुए। अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
कोटा•Feb 05, 2025 / 06:58 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Dev narayan jayanti:झांकियों व अखाड़े के साथ धूमधाम से निकाली शोभायात्रा