scriptWeather Update : हाड़ौती अंचल में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम | Due to the effect of western disturbance, there is a spell of rain in Hadoti region | Patrika News
कोटा

Weather Update : हाड़ौती अंचल में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम

चार दिन से जारी बारिश का सिलसिला, सड़कों पर पानी, प्याज की फसल को भारी नुकसान

कोटाMay 09, 2025 / 07:25 pm

shailendra tiwari

kota weather

kota weather

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हाड़ौती अंचल में बीते चार दिनों से कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भी कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां जिलों में तेज गर्जना और हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। वैशाख माह में इस तरह की बारिश ने सावन की यादें ताजा कर दीं।
कोटा शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन में तेज धूप निकली, लेकिन वातावरण में नमी के कारण गर्मी का असर अपेक्षाकृत कम रहा। कोटा का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटा रही। जिले के मोइकलां क्षेत्र में तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज बारिश के कारण मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया।
बपावर में एक घंटे की तेज बारिश से नाले-नालियां उफान पर आ गईं, जिससे मुख्य बाजार, बस स्टैंड और अन्य इलाकों की निचली दुकानों में पानी भर गया। दुकानों में रखा सामान भीग जाने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। सुकेत कस्बे में आंधी के साथ करीब 15 मिनट तक बारिश हुई, जबकि मोड़क स्टेशन क्षेत्र में एक घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई, जिससे सड़कों और खेतों में पानी भर गया। चेचट कस्बे में 15 मिनट की तेज बारिश से बाजारों में पानी बहने लगा।
झालावाड़ जिले में भी झमाझम बारिश

झालावाड़ शहर में दोपहर में करीब 15 मिनट की अच्छी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। पनवाड़ में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, वहीं झालरापाटन सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बारिश से खेतों में सूखने के लिए फैलाई गई प्याज की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। जिले में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
बूंदी जिले में बादल और राहत

बूंदी जिले में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बीच-बीच में धूप निकलने के बावजूद बादलों की मौजूदगी से मौसम सुहावना रहा। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नैनवां में शाम 6:30 बजे से एक घंटे तक हल्की बारिश हुई।
बारां जिले में बारिश से मंडियों में नुकसान

बारां शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। शहर में लगभग 15 मिनट की बारिश के कारण कृषि उपज मंडी में गेहूं की ढेरियां पानी में भीग गईं। मांगरोल और किशनगंज में भी तेज हवा के साथ वर्षा हुई, जबकि बड़गांव में धूलभरी आंधी चली।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 13 मई तक आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Hindi News / Kota / Weather Update : हाड़ौती अंचल में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम

ट्रेंडिंग वीडियो