सगाई के बाद युवक से मिलने गई थी युवती, पड़ोसी की छत पर मिला शव, 2 मई को होनी थी शादी
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा जिले में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात को मां के साथ सोई लड़की का शव सुबह पड़ोसी की छत पर मिलने से हड़कंप मच गया।
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीमलिया थाना क्षेत्र के कालारेवा गांव में 22 साल की युवती की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। युवती का शव पड़ोसी के घर की छत पर मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस की मानें तो पड़ोसी युवक ने ही लड़की को मिलने के लिए छत पर बुलाया था। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। युवती के कमरे से मिला लेटर भी इसी ओर इशारा कर रहा है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शैतान सिंह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों की सूचना पर सीमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जिस पर कोटा के एसबीएस अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले पर निशान मिले है। ऐसे में माना जा रहा है कि गला दबाकर युवकी की हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
2 मई को होने वाली थी शादी
मृतका प्रीति सेन के पिता प्रीति सेन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 मई को होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। लेकिन, होली वाले दिन सुबह बेटी खुद के कमरे में नहीं थी। इसके बाद काफी देर तक बेटी की गांव में तलाश की गई। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। तभी ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी के घर की छत पर प्रीति का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
युवती के चचेरे भाई बिट्टू ने पुलिस को बताया कि प्रीति से पड़ोसी शैतान सिंह बातचीत करता था। करीब डेढ़ महीने प्रीति की सगाई की सगाई हुई थी। इसके बाद उसने युवक से बात करना बंद कर दिया था। कमरे में लेटर भी लिखा है, जिसमें लिखा है कि शैतान ने ही लड़की को मिलने के लिए बुलाया था। परिजनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।