कोटा जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुंदर और बलवीर में ये विवाद हुआ। दोनों शनिवार दोपहर बाद थाने में आए थे और आमद दर्ज कराने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़ा दे मारा। जिससे सुंदर के सिर से खून बहने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया। इस बीच थाने के पुलिसकर्मियों ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।
गुमानपुरा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सुंदर की हालत स्थिर बनी हुई है। उसने पर्चा बयान के आधार पर बलवीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल बलवीर थाना पुलिस की नजर में है और इस बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। बलवीर से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस बात पर पूरा विवाद हुआ था।