scriptमौसेरी बहन की नाबालिग सहेली को बहला-फुसलाकर ले गया और 11 महीने तक किया बलात्कार, आरोपियों को मिला 20-20 साल का कारावास | He lured away his cousin's minor friend and raped her for 11 months, the accused got 20 years of imprisonment each | Patrika News
कोटा

मौसेरी बहन की नाबालिग सहेली को बहला-फुसलाकर ले गया और 11 महीने तक किया बलात्कार, आरोपियों को मिला 20-20 साल का कारावास

Kota News: न्यायाधीश ने आरोपी व सह आरोपी को 20-20 साल के कारावास सजा व आरोपी को 40 हजार के अर्थदंड व सह आरोपी को 30 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।

कोटाJan 23, 2025 / 09:20 am

Akshita Deora

Rajasthan HC
Rajasthan Crime News: नाबालिग छात्रा से बलात्कार के करीब साढ़े 5 वर्ष पुराने मामले में पॉस्को न्यायालय क्रम संख्या-5 ने दो आरोपियों को 20-20 साल के कारावास और 70 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेश वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 7 नवंबर 2019 को जिले के एक ग्रामीण थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि उसकी 15 साल की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। वह 6 नवंबर को स्कूल गई थी, जो वापस नहीं लौटी। उन्हें शक है कोई उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। नाबालिग को अक्टूबर 2020 में दस्तयाब किया।
यह भी पढ़ें

स्कूल बस ड्राइवर ने 10 साल की छात्रा से की अश्लीलता, चिल्लाई तो छोड़कर भागा, कोर्ट ने सुनाई 7 साल कारावास की सजा

मामले में पुलिस ने आरोपी और सहआरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। कोर्ट में 20 गवाहों के बयान करवाए व 29 दस्तावेज पेश किए। न्यायाधीश ने आरोपी व सह आरोपी को 20-20 साल के कारावास सजा व आरोपी को 40 हजार के अर्थदंड व सह आरोपी को 30 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।
आरोपी अपनी मौसेरी बहन की नाबालिग सहेली को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उसे 11 महीने साथ रखा। इस दौरान नाबालिग को कोटा, जोधपुर, जयपुर सहित कई जगहों ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। रिश्ते में आरोपी के भाई ने भी नाबालिग को भगा ले जाने में सहयोग किया।

Hindi News / Kota / मौसेरी बहन की नाबालिग सहेली को बहला-फुसलाकर ले गया और 11 महीने तक किया बलात्कार, आरोपियों को मिला 20-20 साल का कारावास

ट्रेंडिंग वीडियो