scriptOMG : पत्नी की देखभाल के लिए ली थी वीआरएस, फेयरवेल में पत्नी की हृदयाघात से मौत | He took VRS to take care of his wife, the wife who went to attend her husband's farewell died of a heart attack | Patrika News
कोटा

OMG : पत्नी की देखभाल के लिए ली थी वीआरएस, फेयरवेल में पत्नी की हृदयाघात से मौत

पति के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने गई पत्नी की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई। पति ने बीमार पत्नी की सेवा के लिए ही तीन साल पहले वीआरएस लिया था।

कोटाDec 26, 2024 / 08:22 am

Deepak Sharma

पति के फेयरवेल में शामिल होने गई पत्नी की हृदयाघात से मौत

पति के फेयरवेल में शामिल होने गई पत्नी की हृदयाघात से मौत

पति के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने गई पत्नी की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई। पति ने बीमार पत्नी की सेवा के लिए ही तीन साल पहले वीआरएस लिया था।

कोटा में सेन्ट्रल वेयर हाउस के मैनेजर देवेन्द्र संदल के सेवानिवृत्ति समारोह में पत्नी दीपिका (टीना) भी रिश्तेदारों के साथ डकनिया रोड िस्थत कार्यालय पहुंची थी। शाम सवा पांच बजे विदाई समारोह के दौरान अचानक दीपिका की तबीयत बिगड़ गई और वे अचेत हो गई। उन्हें तुरंत पास ही निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम केवल 10 मिनट में हो गया और परिवार की पूरी खुशियां मातम में बदल गईं। बुधवार को किशोरपुरा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

पत्नी की देखभाल के लिए ली थी वीआरएस

रिश्तेदार शैलेन्द्र ऋषि ने बताया कि दीपिका को बीपी और शुगर की बीमारी थी। उनके बच्चे नहीं थे। दीपिका दिनभर घर पर अकेले रहती थी। पत्नी की देखभाल के लिए देवेन्द्र ने तीन साल पहले ही नौकरी से वीआरएस ले ली थी। मंगलवार शाम को ऑफिस में उनका विदाई समारोह रखा था। संदल सुबह ड्यूटी पर गए थे और दीपिका व रिश्तेदार घर में स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। घर में विशेष सजावट की गई थी और रंगोली बनाई थी। घर पर ही पार्टी भी रखी थी। विदाई समारोह में कर्मचारियों की ओर से देवेंद्र और दीपिका को माला पहनाई जा रही थी। इसी दौरान दीपिका को बेचैनी होने लगी और वे कुर्सी से निढाल होकर गिरने लगी तो पति व कर्मचारियों ने संभाला। और तुरंत झालावाड़ रोड िस्थत एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन दीपिका की मौत हो गई।

Hindi News / Kota / OMG : पत्नी की देखभाल के लिए ली थी वीआरएस, फेयरवेल में पत्नी की हृदयाघात से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो