scriptIIIT Concocation:ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह ,डिग्री व मेडल पाकर दमके चेहरे.. | Patrika News
कोटा

IIIT Concocation:ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह ,डिग्री व मेडल पाकर दमके चेहरे..

कोटा.
ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित संस्थान परिसर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बीटेक कंप्यूटर साइंस में टॉप करने वाले अंकुर अग्रवाल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के टॉपर ध्रुव गुप्ता को गोल्ड
मेडल से नवाजा।
  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया है। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान कैंपस का
निरीक्षण भी किया।

कोटाJul 12, 2025 / 07:22 pm

नीरज गौतम

1/5
दीक्षान्त समारोह में उप​िस्थत जनप्रतिनिधी व प्रबुध्दजन।
2/5
एक दूसरे का अ​भिवादन करते उपराष्ट्रपति व राज्यपाल
3/5
दीक्षान्त समारोह में डिग्रीी प्रदान करते उपराष्ट्रपति व राज्यपाल
4/5
दीक्षान्त समारोह में डिग्रीी प्रदान करते उपराष्ट्रपति व राज्यपाल
5/5
दीक्षान्त समारोह में उप​िस्थत दीक्षार्थ

Hindi News / Photo Gallery / Kota / IIIT Concocation:ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह ,डिग्री व मेडल पाकर दमके चेहरे..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.