scriptएआईआर 11,89,363 रैंक वाले छात्र एवं 10,94,961 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी | IIT NIT Counseling 2024, Third round reporting till 8th July | Patrika News
कोटा

एआईआर 11,89,363 रैंक वाले छात्र एवं 10,94,961 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी

आईआईटी एनआईटी काउंसलिंग-2024 : तीसरे राउण्ड की रिपोर्टिंग 8 जुलाई तक

कोटाJul 06, 2024 / 12:19 am

shailendra tiwari

josa

देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है।

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है, स्टूडेंट्स तीसरे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 8 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स के ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी, उन्हें 9 जुलाई शाम 5 बजे तक आई क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउन्सलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 11 लाख 89 हजार 363 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित हुई है। इसके साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 53 रही, जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पंचवर्षीय ब्रांच की है। वहीं दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 94 हजार 961 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी सक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच मिली है। साथ ही, फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 420 रही जोकि धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पंचवर्षीय ब्रांच की है।
इनका होगा ड्यूल वैरिफिकेशन

एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेज को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है। उसके बाद ही इनकी नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी।
इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से आईआईटी एवं एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यापित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गई है। इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता भी नहीं है। स्टूडेंट्स प्रत्येक राउण्ड काउंसलिंग में फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Hindi News / Kota / एआईआर 11,89,363 रैंक वाले छात्र एवं 10,94,961 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी

ट्रेंडिंग वीडियो