भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी और आगजनी से इलाके में दहशत
IMD ने अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका है। साथ ही, प्रदेश के दक्षिणी जिलों में सर्दी रहने की संभावना है।कोटा में छाए रहे बादल
हाड़ौती अंचल में रविवार को बादल छाए रहे। धूप का असर भी कम रहा। कोटा शहर में सुबह मौसम खुला रहा। अच्छी धूप खिली, लेकिन दोपहर में बीच-बीच में बादल छाते रहे। इससे सर्दी का असर कम रहा। शाम ढलने के बाद वापस सर्दी का असर बढ़ गया। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 24 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।9 वाहन बेरिकेड्स से भिड़े
कोहरे के चलते दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर क्षेत्र में बड़ का पाड़ा टोल प्लाजा के पास वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स से 9 वाहन जा भिड़े। कई वाहन तो आपस में ही टकरा गए। हादसों में वाहनों में सवार कुछ यात्रियों के हल्की चोट भी लगी। सुबह साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक बार-बार में वाहन बेरिकेड्स से टकराते रहे, लेकिन नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने हादसों की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए।Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 10 जनवरी से घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट
माउंट आबू में रात का पारा सबसे कम: राज्य में रात का पारा सबसे कम माउंट आबू में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया।इसके अलावा वनस्थली में 6.9 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया।
अलवर में 7.2,
पिलानी में 8.3,
चित्तौड़गढ़ में 9.6,
डबोक में 9.1,
जैसलमेर में 8.3,
बीकानेर में 9.8,
चूरू में 9.6,
गंगानगर में 9.8,
धौलपुर में 9.3,
सिरोही में 7.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।