script15 जिलों में IMD का Double Alert, इस तारीख से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम विभाग का Latest Prediction | IMD's Double Alert Of Heavy Rain And Dense Fog In 15 Districts Of Rajasthan Due To Western Disturbance Active On 10th January RJ Weather Prediction | Patrika News
कोटा

15 जिलों में IMD का Double Alert, इस तारीख से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम विभाग का Latest Prediction

Rain And Fog Alert: IMD ने अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका है।

कोटाJan 06, 2025 / 08:05 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: राजस्थान में कमजोर हुई सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। प्रदेश में शीतलहर, कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 15 जिलों में कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा। दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।
इधर, मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में रविवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। इसके प्रभाव से दिन ठंडे हुए हैं। अधिकतर शहरों में 5 से 10 डिग्री तक अधिकतम पारे में गिरावट हुई है। श्रीगंगानगर में सबसे अधिक दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र ने अगले 5 दिन तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी और आगजनी से इलाके में दहशत

IMD ने अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की आशंका है। साथ ही, प्रदेश के दक्षिणी जिलों में सर्दी रहने की संभावना है।

कोटा में छाए रहे बादल

हाड़ौती अंचल में रविवार को बादल छाए रहे। धूप का असर भी कम रहा। कोटा शहर में सुबह मौसम खुला रहा। अच्छी धूप खिली, लेकिन दोपहर में बीच-बीच में बादल छाते रहे। इससे सर्दी का असर कम रहा। शाम ढलने के बाद वापस सर्दी का असर बढ़ गया। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 24 व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

9 वाहन बेरिकेड्स से भिड़े

कोहरे के चलते दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर क्षेत्र में बड़ का पाड़ा टोल प्लाजा के पास वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स से 9 वाहन जा भिड़े। कई वाहन तो आपस में ही टकरा गए। हादसों में वाहनों में सवार कुछ यात्रियों के हल्की चोट भी लगी। सुबह साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक बार-बार में वाहन बेरिकेड्स से टकराते रहे, लेकिन नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने हादसों की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 10 जनवरी से घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट

माउंट आबू में रात का पारा सबसे कम: राज्य में रात का पारा सबसे कम माउंट आबू में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा वनस्थली में 6.9 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया।
अलवर में 7.2,
पिलानी में 8.3,
चित्तौड़गढ़ में 9.6,
डबोक में 9.1,
जैसलमेर में 8.3,
बीकानेर में 9.8,
चूरू में 9.6,
गंगानगर में 9.8,
धौलपुर में 9.3,
सिरोही में 7.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Kota / 15 जिलों में IMD का Double Alert, इस तारीख से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम विभाग का Latest Prediction

ट्रेंडिंग वीडियो