कोटा. शहर में पिछले चार -पांच दिनों से मोसम का मिजाज तेज धूप वाली गर्मी से राहत प्रदान कर शहर वासियों को सकून दे रहा है।शहर में करीब पौन घ्ंटे हुई बारिश के बाद बारिश ने गर्मी की तपन को धो डाला।थोड़ी सी देर हुई बारिश से सडको पर पानी बह निकला।थोड़ी सी देर की बारिश में ही मानों सावन सा एहसास हो गया।
कोटा•May 13, 2025 / 06:53 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Mansoon:वैशाख में सावन सी झड़ी ……………दे खिये तस्वीरें