कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 रविवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण आयोजित हुई।परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए एनटीए ने इस बार विशेष इंतजाम किए। परीक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई। कोटा शहर में 73 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 32,424 अभ्यर्थी नीट परीक्षा में पंजीकृत थे, जबकि देशभर में 5453 केन्द्रों पर 22.70 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि गत वर्ष यह संख्या 24.06 लाख थी। परीक्षा में इस वर्ष 1 लाख 36 हजार स्टूडेंट कम बैठे। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार 703 परीक्षा केन्द्र बढ़ाए गए।
कोटा•May 05, 2025 / 10:55 am•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / MedicalEntranceExam: फिजिक्स ने उलझाया, फैक्ट एवं फॉर्मूला बेस्ड क्वेश्चन नदारद, 2.5 लाख सीटों के लिए स्टूडेंट्स ने आजमाया भाग्य …..दे खिये तस्वीरे