राजस्थान के 13 जिलों के लिए भारी पड़ेगा दिसंबर महीने का यह दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert
बीते 24 घंटे में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर का 7.4, जयपुर का 13, जैसलमेर का 9.7, सिरोही का 10.8, माउंटआबू का 9.8 और सबसे अधिक तापमान पिलानी का 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।गेहूं और रबी की फसल के लिए फायदेमंद
कृषि क्षेत्र के लिए यह मौसम एक नई उम्मीद लेकर आया है। गेहूं और रबी की फसलों के लिए यह ठंडक फायदेमंद मानी जा रही है। इसी प्रकार गन्ना व किन्नू की फसल में सर्दी के बढ़ने से मिठास बढ़ेगी।
बदलते मौसम में बरतें सावधानी
बदलते मौसम के साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों में ज्यादातर मौसमी बीमारियों से ग्रस्त होकर पहुंच रहे हैं। उनमें अस्थमा, सर्दी, जुकाम, खांसी, बैक्टेरियल वायरल के अलावा सांस लेने में दिक्कत लक्षण देखे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बुुजुर्ग व बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
26 से सक्रिय होगा दूसरा विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-28 दिसम्बर से सक्रिय होगा। इस दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
IMD Rain-Hailstorm Alert: बारिश के साथ गिरने वाले हैं ओले, मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी
शीतकालीन अवकाश घोषित
प्रदेश के राजकीय और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2025 तक घोषित की गई हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी जारी की है। इसलिए स्कूलों में इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। इधर, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया। इसमें बताया है कि सरकारी और निजी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश किया जाए। निजी स्कूल में शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता है और स्कूल का संचालन किया जाता है तो स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की जाएगी।