तड़प-तड़प कर हुई पहली कक्षा की बालिका की मौत, शौचालय की गिरी दीवार, हॉस्पिटल ले जाने की जगह टीचर्स करते रहे पेरेंट्स का इंतजार
उनका जन्म 28 मार्च, 1963 को हुआ था। वर्ष 2017 तक 1.72 बिलियन अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ फोर्ब्स के भारत के सबसे अमीर भारतीयों में 88वें स्थान पर रहे थे।16 साल के लड़के को भी आया अटैक
कोटा में मां और बड़े भाई के साथ रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहे भीलवाड़ा के किशोर की गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। हृदयघात मौत का कारण माना जा रहा है। उसका शुक्रवार को भीलवाड़ा में अंतिम संस्कार हुआ।