नगर निगम की ओर से शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन करने वाली कंपनी जयोस्तुते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सचिन द्विवेदी ने बताया कि बस चालक राजेश कुमार नायक और परिचालक भूपेन्द्र नायक स्टेशन की ओर से लॉ फ्लोर बस को ला रहे थे। इसी दौरान नयापुरा में एमबीएस चिकित्सालय के सामने सुबह करीब 11.20 मिनट पर अचानक बस के इंजन में तेजी से धुंआ उठने लगा, कुछ ही पलों में इससे आग की लपटें उठने लगी। इस पर चालक व परिचालक ने बस में बैठी करीब 25 सवारियों को नीचे उतारा। मामले की सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम पर दे दी थी। ऐसे में कुछ ही मिनट में दमकल पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर तक आग बुझा ली गई लेकिन बस का काफी हिस्सा जल चुका था।

चालक की सुझबूझ से टला हादसा –
बस चालक ने इंजन में धुंआ निकलते देखते ही बस को तुरंत सड़क किनारे ले लिया और सवारियों को बस में से तेजी से उतरने को कहा। इस पर सवारियां तेजी से नीचे उतरी। 2 मिनट में ही आग पूरी बस में फैल गई। ऐसे में चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।देखें वीडियो:-
राकेश व्यास, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,
नगर निगम, कोटा।
नगर निगम, कोटा।
यह भी पढ़ें