scriptPreMonsoon: एक घंटे में कोटा में डेढ़ इंच पानी बरसा, निचले इलाकों में घरों व दुकानों में भरा पानी | Patrika News
कोटा

PreMonsoon: एक घंटे में कोटा में डेढ़ इंच पानी बरसा, निचले इलाकों में घरों व दुकानों में भरा पानी

कोटा. हाड़ौती अंचल में प्री-मानसून की गतिविधियां शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हाड़ौती में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई। गर्मी व उसम से लोगों को राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया। बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई। कोटा में दो घंटे में सवा इंच बारिश हुई। चबल नदी के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार बारिश से पानी की आवक हुई। इससे कोटा बैराज के दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया,

कोटा बैराज के एक्सईएन भारतरत्न गौड़ ने बताया कि रात 9 बजे तक कोटा बैराज से 3771 क्यूेसक पानी की निकासी जारी थी। जबकि जवाहर सागर बांध के पन बिजलीघर में बिजली उत्पादन कर 3744 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में एक घंटे तक सीजन की पहली मूसलाधार बरसात हुई। शहर में शुक्रवार को प्री-मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई। इससे गर्मी व उसम से लोगों को राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया। शहर में पौन घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। सड़कें दरिया बन गई। कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। अंधड़ से बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। आधे शहर में 2 से 6 घंटे तक बिजली बंद रही। 

कोटाJun 22, 2024 / 12:38 pm

नीरज गौतम

1/4
बारिश के दौरान लिए नजारे।
2/4
बारिश के दौरान लिए नजारे।
3/4
बारिश के दौरान लिए नजारे।
4/4
बारिश के दौरान लिए नजारे।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / PreMonsoon: एक घंटे में कोटा में डेढ़ इंच पानी बरसा, निचले इलाकों में घरों व दुकानों में भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.