scriptKota: लापता हुई छात्रा के बारे में मिली अहम जानकारी, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, तीन दिन में हो चुके हैं तीन सुसाइड | Rajasthan Kota student found safe after suicide scare | Patrika News
कोटा

Kota: लापता हुई छात्रा के बारे में मिली अहम जानकारी, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, तीन दिन में हो चुके हैं तीन सुसाइड

Kota Student Missing Case: छात्रा को उसकी लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पकड़ा गया है। आज इसका खुलासा कोटा की जवाहर नगर पुलिस कर सकती है।

कोटाJan 12, 2025 / 08:43 am

JAYANT SHARMA

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota Student Missing Case: आज युवा दिवस है और इस मौके पर कोटा पुलिस ने सबसे शानदार तोहफा दिया है। दरअसल कोटा से साल के शुरुआत में ही तीन सुसाइड के केस सामने आए तो फिर से कोटा की बदनामी शुरू हो गई। इनके अलावा एक छात्रा लापता थी जिसे लेकर भी संशय बना हुआ था कि वह कहीं कोई गलत कदम ना उठा ले, लेकिन अब पुलिस ने उस छात्रा को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। छात्रा को उसकी लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पकड़ा गया है। आज इसका खुलासा कोटा की जवाहर नगर पुलिस कर सकती है।

संबंधित खबरें

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि बिहार की रहने वाली एक छात्रा इस सप्ताह की शुरुआत में लापता हो गई थी। वह हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची थी। उसके बाद दो छात्रों के सुसाइड और एक टीचर की आत्महत्या की जानकारी सामने आने पर पुलिस भी घबरा गई थी। छात्रा के बिहार में रहने वाले परिजन भी उसे तलाश करने के लिए कोटा आ गए और पुलिस के साथ मिलकर तलाश करने लगे।
पुलिस ने छात्रा से ताल्लुक रखने वाले लोगों को भी ट्रेक किया और आखिर छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली। उसे कोटा लाया गया है और अब विशेषज्ञों क बीच पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि आखिर वह दिल्ली कैसे पहुंची। वह बिहार से नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी।

Hindi News / Kota / Kota: लापता हुई छात्रा के बारे में मिली अहम जानकारी, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, तीन दिन में हो चुके हैं तीन सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो