scriptभाभी के इश्क ने ली देवर की जान, कोटा के जंगल में जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल… | rajasthan-lota-crime-news-bhabhi-love-affair-devar-murder | Patrika News
कोटा

भाभी के इश्क ने ली देवर की जान, कोटा के जंगल में जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल…

Kota Crime news: जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर उसका शव मिला, जिसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे और सिर पर डंडे से हमले के निशान थे।

कोटाApr 19, 2025 / 08:28 am

JAYANT SHARMA

kota murder news

Kota News: कोटा जिले के रानपुर थाना क्षेत्र के डोल्या गांव में शुक्रवार को एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया। जंगल में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भंवरलाल भील के रूप में हुई है, जो जंगल में गोंद तोड़ने गया था।

संबंधित खबरें

जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर उसका शव मिला, जिसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे और सिर पर डंडे से हमले के निशान थे।
यह भी पढ़ें 9 को सगाई हुई और 11 को 10 लाख साफ, होने वाली दुल्हन के नाम से आया था दूल्हे के पास फोन

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भंवरलाल अपने बड़े भाई की अनुपस्थिति में भाभी के साथ ही रह रहा था। मृतक के चाचा की रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी भाभी का गांव के ही युवक हेमराज से दो साल से अफेयर था।
भंवरलाल को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया। इस कारण उसकी हेमराज से कहासुनी और झगड़ा भी हुआ।
यह भी पढ़ें रात में गर्मी का बहाना बनाकर छत पर गई पत्नी, प्रेमी संग कर रही थी रोमांस, अचानक पहुंचा गया पति

पुलिस को शक है कि इसी रंजिश के चलते हेमराज ने अपने दोस्त बबलू के साथ मिलकर भंवरलाल की हत्या कर दी। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Hindi News / Kota / भाभी के इश्क ने ली देवर की जान, कोटा के जंगल में जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल…

ट्रेंडिंग वीडियो