कोटा के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, शिवाजी पार्क में सूखा पेड़ गिरा, जनहानि नहीं
कोटा•May 02, 2025 / 07:04 pm•
shailendra tiwari
हाड़ौती अंचल में नौतपा जमकर तप रहा है। तीसरे दिन सोमवार को गर्मी का भीषण टॉर्चर देखने को मिला। कोटा में 8 साल बाद अधिकतम तापमान 48.2 रेकॉर्ड दर्ज किया गया। इससे पहले 2016 में 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Hindi News / Kota / Rajasthan Weather : पश्चिमी विक्षोभ से हाड़ौती में चली तेज आंधी, लू से मिली राहत