scriptडोटासरा के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- उनके सीएम तो अनुभवी थे, फिर क्यों हार गए | Satish poonia said - Dotasara has nothing left except giving a statement | Patrika News
कोटा

डोटासरा के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- उनके सीएम तो अनुभवी थे, फिर क्यों हार गए

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को अनुभवहीन बताने वाले यह भी तो बताएं कि उनके मुख्यमंत्री तो अनुभव वाले थे, फिर क्यों हार गए। डोटासरा के पास बयान देने के अलावा कुछ नहीं बचा है।

कोटाJan 10, 2025 / 12:35 am

Deepak Sharma

कोटा में जलदाय मंत्री बोले - समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और जीत भी उसी से होती है

कोटा में जलदाय मंत्री बोले – समाज की बदौलत ही टिकट मिलता है और जीत भी उसी से होती है

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुभवहीन बताने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को अनुभवहीन बताने वाले यह भी तो बताएं कि उनके मुख्यमंत्री तो अनुभव वाले थे, फिर क्यों हार गए। डोटासरा के पास बयान देने के अलावा कुछ नहीं बचा है। उन्हें विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में जो भी होगा सरकार ही तय करेगी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में जो भी होगा सरकार ही तय करेगी। वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
दिल्ली की जनता केजरीवाल के कुप्रबंधन से परेशान
दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की जनता के मिजाज को उन्होंने समझा है। वहां की जनता केजरीवाल के कुप्रबंधन से परेशान हैं और वहां की सरकार को उखाडने के मूड़ में है। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की ओर से गुरुवार को जाट समाज के भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कोटा आए पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान के मामले में पूनिया ने कहा कि समाज हो या राजनीति, बातचीत में शब्दों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शब्दों की गरिमा महत्वपूर्ण होती है।

Hindi News / Kota / डोटासरा के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- उनके सीएम तो अनुभवी थे, फिर क्यों हार गए

ट्रेंडिंग वीडियो