scriptभयानक हादसा: थ्रेसर में महिला के बालों समेत आ गई सिर की चमड़ी, हालत गंभीर | Scalp Ripped Off After Girls Hair Gets Entangled In thresher machine in Chechat village | Patrika News
कोटा

भयानक हादसा: थ्रेसर में महिला के बालों समेत आ गई सिर की चमड़ी, हालत गंभीर

फसल निकालते समय अचानक युवती की चुन्नी थ्रेसर की शाफ्ट में उलझ गई। चुन्नी के साथ ही युवती के बाल भी शाफ्ट में फंस गए। जिससे युवती के सिर की चमड़ी सहित सारे बाल उखड़ गए।

कोटाMar 07, 2025 / 03:26 pm

Akshita Deora

कोटा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवती।

हाड़ौती के चेचट ग्राम निमोदा में गुरुवार को सरसों की फसल निकालते समय एक युवती के बाल थ्रेसर में फंसने से सिर के बाल उखड़ गए। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन युवती को गंभीर हालत में चेचट चिकित्सालय लेकर गए। जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार निमोदा निवासी पिंकी अहीर (23) पुत्री बालमुकुंद अहीर परिजनों के साथ खेत पर सरसों की फसल निकाल रही है। फसल निकालते समय अचानक युवती की चुन्नी थ्रेसर की शाफ्ट में उलझ गई। चुन्नी के साथ ही युवती के बाल भी शाफ्ट में फंस गए। जिससे युवती के सिर की चमड़ी सहित सारे बाल उखड़ गए।
घटना के बाद परिजन ने थ्रेसर को बंद कर युवती को मशीन से बाहर निकाला व चेचट चिकित्सालय लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को कोटा रेफर कर दिया। कोटा के मेडिकल कॉलेज में युवती का उपचार चल रहा है। युवती का हाथ भी फ्रैक्चर होना बताया है।

Hindi News / Kota / भयानक हादसा: थ्रेसर में महिला के बालों समेत आ गई सिर की चमड़ी, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो