scriptतिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका चूक न जाना, बस यह करना है | Special train will run for Tirupati Balaji via Kota | Patrika News
कोटा

तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका चूक न जाना, बस यह करना है

रेलवे प्रशासन की ओर से सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को कम करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी हिसार-तिरुपति-हिसार के मध्य 13-13 ट्रिप चलाई जाएगी। ट्रेन मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

कोटाJul 01, 2024 / 07:21 pm

Deepak Sharma

स्पेशल गाड़ी हिसार-तिरुपति-हिसार के मध्य 13-13 ट्रिप चलाई जाएगी।

स्पेशल गाड़ी हिसार-तिरुपति-हिसार के मध्य 13-13 ट्रिप चलाई जाएगी।

रेलवे प्रशासन की ओर से सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को कम करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी हिसार-तिरुपति-हिसार के मध्य 13-13 ट्रिप चलाई जाएगी। ट्रेन मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरुपति-हिसार के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04717 हिसार से तिरुपति प्रत्येक शनिवार 6 जुलाई से 28 सितम्बर तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति से हिसार प्रत्येक सोमवार 8 जुलाई से 30 सितम्बर तक 13-13 ट्रिप चलेगी। हिसार से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इसी प्रकार तिरुपति से प्रत्येक सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर बुधवार रात 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह गाड़ी हिसार एवं तिरुपति के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिरवा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कघजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडुर एवं रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे।

Hindi News/ Kota / तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका चूक न जाना, बस यह करना है

ट्रेंडिंग वीडियो