जांच के लिए कमेटी गठित
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया, घटना के बारे में बुधवार को पता लगने पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। इधर, वैस्कुलर सर्जन डॉ. राजेन्द्र महावर ने गलत ऑपरेशन की बात को अफवाह बताया है।डॉक्टरों ने दबाया, शिकायत हुई तो सामने आया मामला
अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ इतनी बड़ी लापरवाही होने के बाद भी डॉक्टरों ने इस मामले को दबाए रखा। घटना 12 अप्रेल की है और इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को 16 अप्रेल को लगी। वह भी तब जब कुंजबिहारी सिंघल ने अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन देकर शिकायत की।हमें भी आज ही पता लगा
घटना के बारे में बुधवार को ही पता लगा है। कुंज बिहारी सिंघल ने हॉस्पिटल अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।-डॉ. संगीता सक्सेना, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज कोटा
पत्नी का शव कंधे पर डालकर घूमता रहा पति, जानिए आखिर क्यों
और ये कह रहे, गलत ऑपरेशन जैसी कोई बात नहीं
मरीज के परिजन को ओटी के बाहर चोट लग गई थी। उनके टांके लगाए गए हैं। गलत ऑपरेशन जैसी कोई बात नहीं है। यह अफवाह उड़ाई गई है।-डॉ. राजेन्द्र महावर, वैस्कुलर सर्जन