scriptRajasthan: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई, मरीज की जगह अटेंडेेंट की सर्जरी! लगा दिया चीरा | Surgery of a father who came to Kota New Medical College Hospital to get his son operated | Patrika News
कोटा

Rajasthan: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई, मरीज की जगह अटेंडेेंट की सर्जरी! लगा दिया चीरा

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मरीज के जगह अटेंडेड को ऑपरेशन थिएटर में ले गए और चीरा लगा दिया।

कोटाApr 17, 2025 / 07:48 am

Anil Prajapat

Kota-New-Medical-College-Hospital
Kota News: कोटा। कोटा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मरीज की जगह किसी दूसरे रोगी के अटेंडेंट पिता को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सर्जरी शुरू कर दी गई। हालांकि, समय रहते गलती पता चलने से सर्जरी का प्रोसिजर पूरा नहीं किया गया। घटना 12 अप्रेल की है, लेकिन बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता के अस्पताल अधीक्षक से शिकायत करने पर मामला उजागर हुआ। कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में जगदीश नाम के मरीज की डायलिसिस फिस्टुला के लिए सर्जरी होनी थी।

संबंधित खबरें

मरीज जगदीश ओटी के बाहर मौजूद था। ओटी स्टॉफ ने जब जगदीश नाम से आवाज दी, तो किसी दूसरे मरीज के पिता जगदीश ने हाथ उठाया। वे पिछले 10 वर्ष से पैरालाइज्ड होने से ठीक से बोल नहीं पाते है। बिना पहचान सत्यापित किए, स्टॉफ उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले गया और उन्हें बेहोश कर हाथ में चीरा लगा दिया। तभी अन्य चिकित्सकों को पता लगा तो हाथ के टांके लगाकर उन्हें बेटे के वार्ड में बैठा दिया।

जांच के लिए कमेटी गठित

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया, घटना के बारे में बुधवार को पता लगने पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। इधर, वैस्कुलर सर्जन डॉ. राजेन्द्र महावर ने गलत ऑपरेशन की बात को अफवाह बताया है।

डॉक्टरों ने दबाया, शिकायत हुई तो सामने आया मामला

अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ इतनी बड़ी लापरवाही होने के बाद भी डॉक्टरों ने इस मामले को दबाए रखा। घटना 12 अप्रेल की है और इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को 16 अप्रेल को लगी। वह भी तब जब कुंजबिहारी सिंघल ने अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन देकर शिकायत की।

हमें भी आज ही पता लगा

घटना के बारे में बुधवार को ही पता लगा है। कुंज बिहारी सिंघल ने हॉस्पिटल अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।
-डॉ. संगीता सक्सेना, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज कोटा
यह भी पढ़ें

पत्नी का शव कंधे पर डालकर घूमता रहा पति, जानिए आखिर क्यों

और ये कह रहे, गलत ऑपरेशन जैसी कोई बात नहीं

मरीज के परिजन को ओटी के बाहर चोट लग गई थी। उनके टांके लगाए गए हैं। गलत ऑपरेशन जैसी कोई बात नहीं है। यह अफवाह उड़ाई गई है।
-डॉ. राजेन्द्र महावर, वैस्कुलर सर्जन

Hindi News / Kota / Rajasthan: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई, मरीज की जगह अटेंडेेंट की सर्जरी! लगा दिया चीरा

ट्रेंडिंग वीडियो