scriptMandi News: चने के भावों में मंदी, गेहूं और सरसों तेज, 40000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव | Today Kota Mandi News: Gram Wheat Mustard Mandi Bhav 40000 Bags Commodities Arrived Gold Silver Price Hike | Patrika News
कोटा

Mandi News: चने के भावों में मंदी, गेहूं और सरसों तेज, 40000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव

Bhamashah Mandi Price: लहसुन लगभग 7000 कट्टे की आवक रही। भाव 2200 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। बॉक्स पैकिंग 4000 से 8000 रहा। किराना बाजार में सभी खाद्य तेलों में स्थिरता रही।

कोटाJul 12, 2025 / 10:51 am

Akshita Deora

कोटा मंडी की खबर (फोटो: पत्रिका)

Kota Mandi News: भामाशाह मंडी में शुक्रवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 40000 कट्टे की रही। चना 30 रुपए मंदा, गेहूं 25, सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहे। लहसुन लगभग 7000 कट्टे की आवक रही। भाव 2200 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। बॉक्स पैकिंग 4000 से 8000 रहा। किराना बाजार में सभी खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
भाव : गेहूं 2481 से 2601, धान सुगन्धान 2200 से 2551, धान (1847) 2600 से 2900, धान (1509) 2200 से 2801, धान (1718)3000 से 3350, धान (1885) 3000 से 3300, धान पूसा 2700 से 3001, सोयाबीन 3800 से 4251, सरसों 6100 से 6750, अलसी 6000 से 6800, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 2800 से 4000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 1900 से 2100, जौ नया 2000 से 2200, तिल्ली 7000 से 8100, मैथी 3800 से 4800, कलौंजी 16000 से 20000, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6700, धनिया नया ईगल 6200 से 6900, मूंग 6500 से 7100, उड़द पुराना 4000 से 6000, उड़द नया 5500 से 6500, चना देशी 4900 से 5351, चना मौसमी 5000 से 5350, चना पेप्सी 5000 से 5350 प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2175, चंबल 2140, सदाबहार 2020, लोकल रिफाइंड 1910, दीप ज्योति 2040, सरसों स्वास्तिक 2690, अलसी 2300 रुपए प्रति टिन। मूंगफली: ट्रक 2800, कोटा स्वास्तिक 2390, सोना सिक्का 2640, कटारिया गोल्ड 2390 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1800, अशोका 1800 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4160 से 4200 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8880, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन 9280 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल, चना दाल 6500-6800, उड़द मोगर 9000-10500, मसूर दाल 7000-7500 प्रति क्विंटल रहा।

कोटा सर्राफा : सोने-चांदी में तेजी

Gold-Silver Price: सर्राफा बाजार शुक्रवार सोने व चांदी में तेजी रही। चांदी के भाव 2500 रुपए के उछाल के साथ 109700 प्रति किलो रहे। 550 रुपए की तेजी के साथ सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 98100 और सोना शुद्ध 98600 प्रति दस ग्राम रहे।


गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5): 98050

गोल्ड (22 k) : 90787

गोल्ड (20 k) :85261

गोल्ड (18 k) : 78440

गोल्ड (14 k) : 69049

(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)

Hindi News / Kota / Mandi News: चने के भावों में मंदी, गेहूं और सरसों तेज, 40000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो