scriptPublic Holiday Order Announced: राजस्थान में यहां कल की छुट्टी घोषित, कलक्टर ने जारी किए आदेश, स्कूल-ऑफिस सब रहेंगे बंद | Tomorrow Holiday Declared By Collector In Rajasthan Holiday Announced On 21st March Sheetlashmi School-Office Remain Closed | Patrika News
कोटा

Public Holiday Order Announced: राजस्थान में यहां कल की छुट्टी घोषित, कलक्टर ने जारी किए आदेश, स्कूल-ऑफिस सब रहेंगे बंद

Collector Order For Holiday: इस अवकाश के चलते छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी (Holiday in Rajasthan) का लाभ मिलेगा क्योंकि शीतला अष्टमी के दूसरे दिन ही चौथा शनिवार और फिर रविवार है।

कोटाMar 20, 2025 / 01:43 pm

Akshita Deora

Long Weekend: जयपुर जिले में शीतला अष्टमी के अवसर पर 21 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्कूलों और सरकारी दफ्तरों (Public holiday in Rajasthan) में छुट्टी रहेगी। जिला कलक्टर ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे, जिसके तहत जयपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।

लगातार तीन दिन की छुट्टी

इस अवकाश के चलते छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी (Holiday in Rajasthan) का लाभ मिलेगा क्योंकि शीतला अष्टमी के दूसरे दिन ही चौथा शनिवार और फिर रविवार है।
  • 21 मार्च – शीतला अष्टमी (स्थानीय अवकाश)
  • 22 मार्च – चौथा शनिवार
  • 23 मार्च – रविवार
यह भी पढ़ें

Holiday : 21 मार्च को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, आदेश जारी

शीतला अष्टमी पर स्कूल और दफ्तर बंद

शीतला अष्टमी पर खासतौर पर जयपुर के चाकसू क्षेत्र में बड़े मेले का आयोजन होता है। श्रद्धालु इस दिन शीतला माता के मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाते हैं। इस त्योहार के महत्व को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में महिलाओं और किसानों को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, इस दिन CM भजनलाल खोलेंगे पिटारा

जिला कलक्टर ने जारी किया था आदेश

जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 27 नवंबर को ही शीतला अष्टमी (public-holiday-announced-21-march) पर अवकाश की घोषणा कर दी गई थी। इस फैसले के बाद स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में 21 मार्च को सार्वजनिक अवकाश (Public holiday in Rajasthan) रहेगा, जिससे छात्रों और सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

Hindi News / Kota / Public Holiday Order Announced: राजस्थान में यहां कल की छुट्टी घोषित, कलक्टर ने जारी किए आदेश, स्कूल-ऑफिस सब रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो