एक्सप्रेस वे पर बाइक ले गया, ट्रक ने सवार को कुचला
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बाइक चालक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान गौरव सिंह (32) निवासी भीमगंज मंडी कोटा हुई है।
एक्सप्रेस वे पर बाइक ले गया, ट्रक ने सवार को कुचला
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बाइक चालक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान गौरव सिंह (32) निवासी भीमगंज मंडी कोटा हुई है। देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि रविवार शाम को एक्सप्रेस वे सड़क पर चम्बल पुलिया पास एक ट्रक व बाइक की टक्कर हो गई। सूचना पर एनएचएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल बाइक सवार को देईखेड़ा राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा गया है। वहीं एक्सप्रेस वे एरिया इंजीनियर राहुल शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेस वे बाइक का संचालन निषेध है। इसलिए मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर जांच की जाएगी।
Hindi News / Kota / एक्सप्रेस वे पर बाइक ले गया, ट्रक ने सवार को कुचला