scriptEffect of winter : राजस्थान में सर्दी ने ठिठुराया… यहां पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा…देखिए तस्वीरें | Patrika News
कोटा

Effect of winter : राजस्थान में सर्दी ने ठिठुराया… यहां पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा…देखिए तस्वीरें

कोटा में देर से शुरू हुई सर्दी अब शबाब पर है। रात के साथ अब दिन में भी लोग गर्म कपड़ों लिपटे नजर आ रहे हैं। गुरुवार को चली शीतलहर ने लोगों को धूप में भी सर्दी का एहसास करवाया। गुरुवार को 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में गुरुवार को न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। ऐसे में शहर में लोग शाम से ही जगह-जगह अलाव जलाकर तो कहीं कमरों को छोड़ खुले में सूर्यदेव की शरण में सर्दी से बचाव का जतन करते नजर आए। सर्दी के चलते लोग मोटी रजाइयों और कंबलों में दुबकने को मजबूर हो गए है। अधिकतम तापमान का पारा 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।

कोटाDec 12, 2024 / 10:00 pm

shailendra tiwari

1/4
कोटा में अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करती महिलाएं।
2/4
कोटा में सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे लोग।
3/4
कोटा में सुबह सर्दी के बीच ऊनी कपड़े पहनकर स्कूटी पर स्कूल जाता स्टूडेंट।
4/4
कोटा में सुबह शॉल लपेटकर सर्दी से बचाव करते खुले में जीवन यापन करने वाले लोग।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Effect of winter : राजस्थान में सर्दी ने ठिठुराया… यहां पारा 6.8 डिग्री पर पहुंचा…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.