कोटा. कोटा नगर निगम दक्षिण ने अभिनव प्रयोग करते हुए चंबल गार्डन के एक वीरान पड़े हिस्से को कबाड़ (वेस्ट) से संवारकर वंडर पार्क तैयार किया है। अच्छी बात यह है कि करीब डेढ़ बीघा में फैले इस पार्क को नया रूप देने में महज कुछ हजार रुपए खर्च हुए हैं। कबाड़ पर आकर्षक रंगों से पैंटिंग करने से पार्क की रौनक देखते ही बन रही है। ऐसे में यह पार्क यहां आने वाले लोगों और बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। नगर निगम के सहायक अभियंता भुवनेश नावरिया ने बताया कि कोटा में नगर निगम में काफी सामान कबाड़ के रूप में पड़ा था। इस वेस्ट मटेरियल से से कुछ बेस्ट बनाने पर विचार किया गया। चंबल गार्डन में टॉय ट्रेन और बच्चों के झूले के निकट वाले खाली पड़े स्थान को निगम के कबाड़ से ‘वेस्ट से वंडर पार्क’ बनाने का निर्णय लिया गया।
कोटा•Mar 23, 2025 / 11:47 am•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Westtowonderpark:पुराने कबाड़ से बनाया ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’