खनन विभाग के सीनियर फोरमैन गंगाधर मीणा ने बताया कि टीम में ड्राइवर नरेंद्र हाड़ा, होमगार्ड जवान परमजीत और मदन शामिल थे। रात करीब 1.50 बजे टीम ने नया नोहरा की ओर जा रहे एक संदिग्ध डंपर को देखा और पीछा कर कैथून चौराहे से पहले उसे रोक लिया। जब दस्तावेज जांच में डंपर अवैध पाया गया तो उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान जवान परमजीत डंपर में बैठ गया, लेकिन चालक अचानक डंपर भगा ले गया और जवान को बंधक बना लिया।
टीम ने पीछा किया तो एक कार ने रोका रास्ता फोरमैन ने बताया कि डंपर के साथ एक कार भी चल रही थी, जिसने टीम को पीछा करने से रोका। डंपर चालक पहले परमजीत को लेकर नया नोहरा पहुंचा, फिर वापस झालावाड़ रोड की ओर मुड़ गया। रेलवे ओवरब्रिज पार कर डंपर को फॉरेस्ट एरिया में कच्चे रास्ते से ले जाया गया, जहां परमजीत के साथ मारपीट की गई और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इसके बाद डंपर में भरा सारा माल खाली कर फरार हो गए। इसकी सूचना हमने 100 नंबर पर की। सूचना मिलने पर अनंतपुरा और रानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक डंपर और एस्कॉर्ट कर रही कार वहां से फरार हो चुकी थी। दोनों वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है। खनन विभाग ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम गठित कर दी गई है। जितेन्द्र सिंह शेखावत सीआई उद्योग नगर थाना